आज रूद्र चण्डी सेना के द्वारा अरोडा़ हाउस , हाजीगंज पटना सिटी में नवनीत सिंह के नेर्तत्व में वीर सावरकर जन्मोत्सव सह संस्कृति कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलन मेजर रमेश उपाध्याय एवम बाबा नन्द किशोर मिश्रा के कर कमलों द्वारा शुरू हुआ।
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर शामिल स्वामी रंगनाथचार्य ,अमर गौतम सिंह, गौरव सिंह, अमृतांशु जी, अनुराग राज, कन्हाई पटेल, विवेक द्विवेदी, रविशंकर प्रीत , रीना अरोड़ा अन्य सामिल हुए।
कार्यक्रम में वीर सावरकर के जिवनी को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। लड़कियों ने कराटा प्रदर्शन किया। संगीत और शास्त्रीय नृत्य के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का संपन्न हुआ।
इसमे शामिल संगठन के राजश्री, विराट जायसवाल, ज्योति कपूर, विशाल गुप्ता, विवेक पटेल, पवन जयसवाल, अदिति , सोनू कुमार, अमन राज, मिक्की, निशांत कश्यप, मनदीप कौर, रोहिणी, अभिनय, मनीष राज, राजेश केसरी आदि शामिल हुए।
विज्ञापन