वीजा ऑन अराइवल नाम ई टूरिस्ट वीजा होगा

India-Simplifies-Visa-on-Arrival

नई दिल्‍ली: सरकार ने वीजा ऑन अराइवल नाम बदल दिया है। अब इसका नाम ई टूरिस्ट वीजा होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से और अधिक देशों के लिए लागू किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न देशों और देश के विभिन्न हवाई अड्डों के लिए ई टूरिस्ट वीजा योजना का विस्तार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
मंत्रालय ने नाम में भ्रम की वजह से इस योजना का नाम बदला है। मंत्रालय के अनुसार ने वीजा ऑन अराइवल पिछले साल 27 नवंबर को 44 देशों और नौ हवाई अड्डों पर शुरू किया गया था और तब से अब तक इस योजना के तहत एक लाख दस हजार वीजा जारी किए जा चुके हैं। इस वीजा का नाम पर्यटकों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा था। गृह मंत्रालय को कुछ भारतीय दूतावासों की ओर से इस वीजा का नाम बदलने की भी मांग की गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसका नाम बदलने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *