अगर आप भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हैं या जूड़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत हीं महत्वपूर्ण है। आप एक मान्यता प्राप्त देश के बड़े संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको लाखों रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। मात्र 5 से 10 हजार रूपये में आप मान्यता प्राप्त संस्थान से जूड़ कर काम कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Global Institute of Information Technology® (GIIT) की। GIIT अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणक संस्थान से प्रमाणित है। यह देश की बड़ी कम्प्यूटर ट्रेनिंग संस्थान पंचायत स्तर पर भारत सरकार के डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा शहरों में कुछ खास लोंगो के लिए निःशुल्क फ्रैन्चाइजी भी देने जा रही है।
बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में हुई कई घोषणाएँ
शनिवार को संस्थान के मैनेजिंग बोर्ड की मीटिंग में कार्यकारी निदेशक पूर्णेन्दु पुष्पेश ने संस्थान की पिछले कुछ महीने से चल रही विशेष योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि पुरानी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जो GIIT से जूड़ना चाहती है उनके लिए अधिकृत शाखा खोलना बहुत हीं आसान है। आप संस्थान के वेबसाइट www.indiagiit.com पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं और संपर्क कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर के इस फॉर्म को भर दें |
उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले पुरानी कम्प्यूटर प्रशिक्षण सेन्टर को निःशुल्क देने की योजना चल रही थी जो अभी भी कुछ चुनिन्दा शहरों में यह योजना चल रही है, परन्तु अधिकतर क्षेत्रों निःशुल्क की जगह सिर्फ प्रोसेसिंग फी लेकर अभी फ्रैन्चायजी दी जा ही है। उन्होंने आगे कहा कि 1999 से कम्प्युटर के शिक्षण-प्रशिक्षण में अपनी सेवाएं देती आ रही यह GIIT कंपनी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के आह्वान पर अपनी पूरी शक्ति से तत्पर है। यही नहीं देशभर में ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान से जुड़े प्रत्येक ब्यक्ति विशेष को हम अपनी टीम का एक अहम् हिस्सा मानते है तथा उनका हर सक्षम सहयोग करना अपना कर्त्तव्य ।
किसे-किसे मिलेगा निःशुल्क फ्रैन्चायजी का फायदा।
श्री पुष्पेश ने बताया कि निःशुल्क फ्रैन्चायजी का फायदा चुुनिन्दा राज्यों और शहरों में पहले से चल रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण सेन्टर, किसी भी अन्य कम्पनियों से जूड़कर आधार कार्ड बनाने वाले सर्विस प्रोवाइडर, विभिन्न कम्पनियों के फ्रैन्चायजी कम्प्यूटर सेन्टर या सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी भी डिजिटल साक्षरता से जूड़े लोग उठा सकते हैं।
संस्थान के नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने वालों को रोका जाएगा।
उन्होने बताया कि Global Institute of Information Technology® (GIIT) के नाम से कई और भी संस्थानें कार्य कर रही हैं जिससे हमारी अपनी शाखायें प्रभावित हो रही है। चुकि हमारी संस्थान को भारत सरकार द्वारा ट्रेड लाईसेन्स मिला हुआ है इसलिए जिस क्षेत्र में भी GIIT की अपनी अधिकृत शाखा संचालित है या नयी खुलने वाली है वहाँ एसे संस्थानों के नाम परिवर्तन या बन्द कराने के लिए कानुनी सहायता ली जाएगी।
कई राज्यों में चलती है GIIT की शाखाएँ
बिहार, यूपी, बंगाल, राजस्थान के अलावे GIIT देश के कई राज्यों अपनी शाखाएँ संचालित कर रही है। प्रत्येक राज्यों में संस्थान के दो से तीन संयोजक भी नियूक्त है। संस्थान की अपने वेबसाइट www.indiagiit.com पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
कई सरकारी परियोजनाओं से लाभान्वित होती हैं GIIT की शाखाएँ
इसके अलावे कई सरकारी परियोजनाओं से भी GIIT की शाखाएँ लाभान्वित हो रही है। अभी हाल हीं में पूरे देश में संस्थान के करीब 500 शाखाओं ने ‘‘डिजिटल इण्डिया’’ के ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान कराने का कार्य किया है। बिहार में ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम कें अन्र्तगत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल समेकित विकास योजना के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को डिजिटली प्रशिक्षित करने का कार्य भी GIIT की शाखाओं को हीं दिया गया था। जिसके लाभ संस्थान के सैकड़ों शाखाओं ने उठाया।
GIIT से अधिकृत होने के बाद कम्प्यूटर बेसिक से उच्च शिक्षा तक अपनी शाखाओं से हीं करा सकते हैं
GIIT से जूड़ने वाली शाखाएँ कम्प्यूटर की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का संचालन कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि छात्रों से मिलने वाली फीस पूर्णतः आपकी रहेगी। GIIT प्रशासन सिर्फ आपसे रजिस्ट्रेशन फी लेगी जो मात्र 150 से लेकर 650 रूपये तक की कोर्स के समयावधि के अनुसार होती है।
Microsoft Office की अधिकृत सर्टिफिकेशन कराती है GIIT
पूरे विश्व में मान्य Microsoft Office Specialist Certification के लिए भी GIIT अधिकृत है जिससे आप अपने क्षेत्र के बच्चों को एक महत्वपूर्ण कोर्स के साथ-साथ एक वैल्यूवल सर्टिफिकेट भी प्रदान कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट माईक्रोसाॅफ्ट द्वारा दिया जाता है।
Global Institute of Information Technology® (GIIT) से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक कर फॉर्म को भर दें |