मुंगेर, 13 अप्रैल। मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार मोकामा विधायक अनंत सिंह की धर्मपत्नी नीलम देवी ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर विधानसभा में जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट माँगी। सुबह दस बजे से जनसम्पर्क की शुरुआत करते हुए महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी ने मुंगेर विधानसभा (बाहरी क्षेत्र) तथा मुंगेर विधानसभा (ग्रामीण क्षेत्र) में महागठबंधन कार्यकर्त्ताओं के साथ जनता जनार्दन के दरबार में पहुँच कर महागठबंधन में पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मोकामा विधायक अनंत सिह की धर्मपत्नी नीलम देवी के महागठबंधन से उम्मीदवारी के बारे में आने की जानकारी मिलते ही जनता उनसे मिलने के लिए जगह-जगह इन्तजार कर रहे थे। जनसंपर्क के दौरान नीलम देवी का स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया। नीलम देवी ने जनसंपर्क कर महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। नीलम देवी ने इस दौरान उनके समर्थकों को विरोधियों सत्ताधारी उम्मीदवार के दवाब में आकर प्रशासन के द्वारा समर्थकों को परेशान करने पर आपत्ति जताया है। नीलम देवी ने जेडीयू उम्मीदवार सीएम नीतीश के खासमखास को कहा है कि पुलिस प्रशासन पर दवाब बनाकर हमारे समर्थकों को जेल के अंदर तो डाल सकते हैं हमारे हौसले और जुनून को डिगा नहीं सकते हैं। जिस स्तर पर पहुंच कर आप सियासत करने लेगे हैं इससे यह तय हो गया है आपको हार का डर अभी से ही सताने लगा है। आपको जो करना है कर लीजिये हमारे पीछे मुंगेर की जनता खड़ी है। कितनों को जेल में डालियेगा आपकी जेल की सेल कम पड़ जायेगी। विधायक जी ने हमेशा से अपनी जनता की सेवा आदर भाव से की है आप की तरह घमंड और सत्ता का घमंड हमलोगों में नहीं है। हम जनता की सेवा में हमेशा हाजिर रहते हैं चाहे परस्थियां कैसी भी हो, हमारे घर के दरवाजे हमेशा जनता की सेवा के लिए खुली है। जनता जान रही है कि मुंगेर का विकास और जनता के बीच जाने वाले आप नहीं हैं। आपके दर्शन के लिए जनता 5 साल इन्तजार करती हैं फिर भी चुनाव के समय भी दर्शन नहीं देते हैं। हमें सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है इस बार आर-पार की लड़ाई हो रही है। मुंगेर लोकसभा के तमाम विधानसभा के सभी जाति और धर्म समुदाय के लोगों का हम पर पूरा विश्वास है हम उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे।
इस दौरान नीलम देवी ने मुंगेर विधानसभा (बाहरी क्षेत्र) में बेलन बाजार, हज़रतगंज, कौड़ा मैदान, काली ताज़िया, गुलज़ार पोखर, तोपखाना बाजार, पूरबसराय, भाहा जुबैर रोड, मिर्गीग्यासचक, अब्दुल हमीद चौक में प्रचार कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। जबकि मुंगेर विधानसभा (ग्रामीण क्षेत्र) में हाजी सुभान मिन्नत नगर, मुबारकचक, सुतुरखाना, बाकरपुर, बनौधा, गुलालपुर, नौवागढ़ी में में जनसम्पर्क कर वोट कर महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए जनता से आशीर्वाद माँगा।