कोलंबो में श्री लंका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (109*) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज के पांचवें व अंतिम मैच में अपने करियर का 30वां शतक जमाया।
कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया ने श्रीलंका का वन-डे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। उल्लेखनीय है कि कोहली ने अपने करियर का पहला, 10वां, 20वां और 30वां शतक भी पूरा किया।
कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 116 गेंदों में 9 चौको की मदद से अपने वन-डे करियर का 30वां शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) की बराबरी की। विराट कोहली वन-डे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
Advt.