मेलबर्न। विराट कोहली ने 169 रन और अजिंक्य रहाणे ने 147 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। इन दोनों की बहादुरी भरी बल्लेबाजी के कारण ही भारत पहली पारी में तीसरे दिन स्टम्प्स तक आठ विकेट पर 462 रन बनाने में सफल रहा। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी चार मैचों की सीरीज के इस तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 530 रनों के जवाब में भारत अभी भी 68 रन पीछे है, लेकिन अपनी शतकीय पारियों से कोहली और रहाणे ने अपने साथियों को बडा आत्मविश्वास दिया है।
विराट कोहली ने खेली 169 रन की पारी
