(रिपोर्ट- अनुभव)
शुक्रवार को मोकामा प्रखंड के शिवनार पंचायत में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और विधायक अनंत कुमार सिंह पहुंचे । जदयू से निष्कासन के बाद पहली बार मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह सार्वजनिक कार्यक्रम में जदयू के किसी मंत्री के साथ नजर आए। मंत्री राजीव रंजन सिंह के साथ मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की उपस्थिति को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर यह कयास लगाया जाने लगा कि विधायक अनंत कुमार सिंह की जद यू में वापसी तय हो गई है। एक पत्रकार के द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल पर मंत्री राजीव रंजन सिंह ने यह कह कर बात टाल दी कि अनंत सिंह घर से बाहर ही कब गए थे ,जो उनकी वापसी होगी। ग्राम पंचायत शिवनार में शुक्रवार को मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना ,विधान परिषद निधि और विधायक निधि से बने नली, गली ,जलापूर्ति योजना एवं विद्यालय भवन सहित कुल 33 योजनाओं का उद्घाटन किया ।वहीं सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए राज्य सरकार ने टाल क्षेत्र के विकास के लिए योजना दी है। राज्य सरकार टाल के किसानों की और समस्याओं पर भी गंभीर है और उसके लिए केंद्र से बात कर रही है।मंत्री ने बताया कि मोकामा नगर परिषद में जलापूर्ति के लिए उन्होंने 19 करोड़ की योजना पहले ही दी है।उन्होंने कहा कि विकास के किसी भी काम के लिए सरकार हमेशा आपके साथ है।आप अपनी आवश्यकता हमें बताएं, उसे जरूर पूरा किया जाएगा। विपक्षी दल राजद पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की सारी सरकें बन चुकी है। अब बिहार में साइकिल की जरूरत नहीं है।गांवों में बच्चीयां अब साइकिल से स्कूल जाती हैं। वहीं विधायक अनंत कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पिछली बातों को भूलने की बात कही ।उन्होंने कहा कि लोगों की जो भी शिकायत है उसे शीघ्र दूर किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता शिवनार पंचायत के मुखिया रंजना देवी ने की और संचालन श्याम सुंदर सिंह उर्फ लुखो सिंह ने किया ।मौके पर जदयू महासचिव पवन कुमार,गजानंद पांडे ,सतीश पहलवान आदि उपस्थित रहे।