लखीसराय, 26 मार्च: विधायक अनंत सिंह ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लखीसराय विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम किया।

अनंत सिंह लखीसराय विधानसभा के कोठवा, महरामपुर, फदरपुर, नथनपुर, कमरपुर, भानपुर, जानपुर, फादिल, अैजनी में जनसंपर्क किया कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र की जनता से मिलते रहे, श्री सिंह से मिलने को लेकर लोगो में अत्यंत उत्साह देखा गया आज उनसे मिलने वालो में युवा एवं देश की मातृशक्ति की तादात अधिक रही।
क्षेत्रवासियों से मिलने के दौरान विधायक अनंत सिंह ने लोगो से बातचीत की उनका दुःख दर्द साँझा किया लोगो ने उनको क्षेत्र में व्याप्त समस्याओ फसलो की कीमत, अपराध में बढोत्तरी जैसी समस्याओ से अवगत कराया।
उन्होंने अपने संबोधन में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जैसे दिया बुझने से पहले फडफडाता है ठीक वैसे ही सरकार जाने से पहले की बेचैन है और अपने आप को बचाने के लिए हर तरह गलत काम कर रही है, जनता ने मन बना लिया है इस बार बिहार में महागठबंधन को जिताना है सरकार कितना भी डरा धमका ले जनता अपना मन नही बदलेगी।
