नौबतपुर: प्रसिद्ध उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ बुधवार को नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। माल्या पर जमीन अधिग्रहण के लिए तय राशि से कम मुआवजा देने का आरोप लगाया गया है। इस लेकर किसानों ने दानापुर कोर्ट में करीब दो महीने पहले परिवाद पत्र दायर किया था।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नौबतपुर के कोपा कला के किसानों ने मुआवजे को लेकर दानापुर न्यायालय में फर्जीवाड़ा का परिवाद पत्र दाखिल कराया था। दानापुर प्रथम श्रेणी के आदेश के आलोक में यूबी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक विजय माल्या व सहयोगी शंभू सिंह के खिलाफ बुधवार को नौबतपुर थाना में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।
किसानो ने कहा है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण शराब फैक्टरी निर्माण के लिए किया गया था। साथ ही उचित मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन राशि भुगतान करने में टालमटोल किया गया। इसके बाद दानापुर से न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देशानुसार थाना में धारा 147,148,323,420,407,34 भा0द0वी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विजय माल्या के खिलाफ नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
