विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने बांटे कपड़े

बोकारो | 10-12-2017

img-20171210-wa0099

कभी देश की रक्षा में अपने प्राणों की बाजी लगाकर सेवा देने वाले पूर्व सैनिक आज भी समाज व देश के उत्थान में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी ध्येय के साथ रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने सामाजिकता का कुशल परिचय दिया। परिषद की बोकारो शाखा की ओर से विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार को पिन्ड्राजोरा में बैंक के नजदीकी गांव केनुआडीह में वस्त्र-वितरण सह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने अपने द्वारा जमा किए गए सभी तरह के नए-पुराने और इस्तेमाल के लायक कपड़ों का वितरण गांव के निर्धन व असहाय लोगों के बीच किया। इन कपड़ों में पहनावे के वस्त्र, चादर और कम्बल शामिल थे। इसके अलावा बर्तन आदि भी बांटे गए। वहीं दूसरी ओर, मेडिकल कोर के पूर्व सैनिकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन के गुर सिखाए। उन्हें स्वच्छता से स्वस्थता का संदेश दिया। विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये।
img-20171210-wa0125
 पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो के महासचिव राकेश मिश्रा ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह का आयोजन करती रही है। आगे भी सामाजिकता-निर्वहन का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों का विकास कर और उनकी तरक्की में सहयोगी बनकर हम सही मायने में विकसित भारत का सपना साकार कर सकते हैं। इसके लिए समाज के सभी साधन-संपन्न लोगों को आगे आने की जरूरत है।
आयोजन की सफलता में राकेश मिश्रा के अलावा विवेकानन्द, दिनेश्वर सिंह, राजीव रंजन, ललन प्रसाद, मनीष चंचल, अमित कुमार, सतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार, शशि सिंह, रवि रंजन, संजीव, राजीव कुमार, कार्तिक कुमार, अभिजीत, एकल अभियान के राम कुमार एव अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ADVERTISEMENT
rp_established-with-GIIT-300x150.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *