विकास पुरूष नरेंद्र मोदी को देशहित मे पुनः प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है:- पवन सिंह

नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की गंगा बहा दी है उन्हें देश हित में पुनः प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उक्त बातें भोजपुरी सिनेमा स्टार व गायक पवन सिंह ने जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में कहीं। वे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में लोगों से मत देने की अपील कर रहे थे। चिलचिलाती दोपहरी में उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को मान सम्मान दिलाते हुए विकास की गंगा बहा दी है। हर क्षेत्र में पूरे विश्व में देश का डंका बज रहा है। अच्छी-अच्छी सड़के बन गई हैं। घर-घर बिजली रोशनी हो रही है।

मां बहनों को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने गैस कनेक्शन दिया है

मां बहनों को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने गैस कनेक्शन दिया है। हर घर शौचालय की सुविधा मिली है। यहां तक कि बीमार होने पर इलाज के लिए 500000 रूपये तक की राशि भी आयुष्मान योजना के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। अब वे बीमार देश के अच्छे अस्पताल मेंअपना इलाज करा सकेंगे। किसानों के लिए भी किसान समृद्धि योजना के साथ 6000 रूपये वार्षिक सहायता राशि उनके खातों में सीधे दी जा रही है। मोदी ने देश से आतंकवाद का समूल नाश करना शुरू कर दिया है।

आतंकवादी चुन चुन कर के मारे जा रहे है। हमारा दुश्मन देश भी गीदरभभकी देना बंद कर दिया है। हमारे देश का शान पताका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि ऐसे ही देश को और ताकतवर और विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को पुनः सत्ता में लाना जरूरी है। इसके लिए 12 मई को होने वाले आम चुनाव में महाराजगंज के भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को चुनाव चिन्ह कमल छाप पर वोट देकर इन्हें जीता कर दिल्ली भेजना जरूरी है ,ताकि वे नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बना सके, साथ ही महाराजगंज को पूरे देश में गौरवान्वित कर सके।

वहीं उन्होंने लोगों को एक भोजपुरी गीत सुनाते हुए गुनगुनाया कि हर हर मोदी घर घर मोदी मांगे हिंदुस्तान हो, मोदी के तू फिर से बनाव प्रधानमंत्री, हे जनता भगवान हो। उन्होंने कहा कि यदि बिहारी थाम लेते हैं तो हर काम पूरा कर लेते हैं। एक बिहारी सौ पर भारी होते हैं। उन्होंने कहा कि चाकूदार एकदम प्योर है तो लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना श्योर है।

विपक्ष अपने पिताजी को जेल से निकालने के लिए जीतना चाहते हैं 

वहीं बैकुंठपुर के भाजपा विधायक एवं प्रदेश के स्टार प्रचारक मिथिलेश तिवारी ने कहा विपक्ष के लोग अपने पिताजी को जेल से निकालने के लिए जीतना चाहते हैं जबकि विपक्ष के दो दो पिताजी अभी जेल में बंद है। उन्हें न्यायालय ने दोषी करार देकर जेल में बंद रखा है। वे लोगों से भावनात्मक रूप से छल कर वोट लेना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी व स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मैं महेंद्र मिश्र की इस पावन धरती पर सभी भाइयों का अभिनंदन करता हूं ।

आपके बीच नेता नहीं बल्कि आपका मित्र बेटा व दोस्त बनकर चुनाव मैदान में खड़ा हूं। समाज का सेवा ही मेरा धर्म है। मैं हमेशा आपके बीच रहता हूं जबकि विपक्ष के लोग मौसमी हैं। चुनाव के मौसम में ही वे मंडराने लगते हैं और चुनाव खत्म हो जाने के बाद जनता के बीच से गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 12 मई के बाद यह लोग दिखने वाले नहीं है। मैं आपका बेटा हूं।

गैस उठाने के लिए देर रात में ही लाइन लगानी पड़ती थी

मैं आपके बीच का हूं। मैं हमेशा आपके साथ हर सुख दुख में रहने वाला हूं। उन्होंने विपक्ष के लोगों से सावधान रहते हुए कहा कि विपक्ष के लोग अपने कुकृत्य से जेल में है जबकि वे इसका भावनात्मक फायदा लोगों के बीच में रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि क्या वे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, इन लोगों ने किसी की मांग का सिंदूर ,किसी मासूम बच्चे का सहारा छीना है। ऐसे लोगों को कानून ने सजा दिया है। ऐसे लोगों को कभी भी भगवान नहीं माफ करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले महाराजगंज की स्थिति कैसी थी, सड़कें बदहाल स्थिति में थी बिजली कब आती थी, कब जाती थी किसी को कुछ नहीं पता चलता था। गैस उठाने के लिए देर रात में ही लाइन लगानी पड़ती थी। सरकारी सहायता राशि बिचैलिए खा जाते थे। चारों तरफ जंगलराज कायम था। आज स्थिति आपके सामने है। सड़के चमचमाती दिख रही हैं। हर घर बिजली पहुंच चुकी है।

आज गैस एजेंसी वाले घर घर गैस पहुंचा

आज कानून का राज कायम है ।आज सब का विकास हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए और देश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः सत्ता में लाना जरूरी है। इसके लिए 12 मई को कमल का बटन दबाना जरूरी है। आपके मिलने वाले आशीर्वाद से आपका बेटा महाराजगंज को देश में एक नई पहचान दिलाने का काम करेगा।

कार्यक्रम का संचालन व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने किया मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ,दीपक सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष ,संतोष महतो, ललनदेव तिवारी ओम प्रकाश योगिया हेमनारायण सिंह, मनोज सिंह ,भोला सिंह, मनोज मिश्र ,धराका सिंह ,उमेश तिवारी मन्केश्वर सिंह ,बैजनाथ प्रसाद विकल संतोष सिंह, कपिल मुनि पांडेय मनोज मिश्रा राम कुमार मिश्रा नरेंद्र मिश्र संजय यादव सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *