विंग कमांडर को लेने वायु सेना के अधिकारी पहुंचे, “अभिनन्दन” थोडी देर में पहुंचेंगे स्वदेश, पूरा देश करने को तैयार है अभिनन्दन |

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन थोरी देर में अटारी बॉर्डर पहुंचेंगे जहाँ से उन्हें वायु सेना के विमान से दिल्ली ले जाया जायेगा | वायु सेना के अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुँच चुके हैं | भारत पाक सीमा पर “अभिनन्दन पर्व” जैसा जश्न का माहौल है | हजारो की संख्या में लोग वहां अपने जाबाज पायलट के स्वागत में खड़े हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *