नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी ही रैली में शर्मसार होना पड़ा है। मंगलवार को वारिसलीगंज विधानसभा में एक रैली के दौरान नीतीश की मौजूदगी में मोदी-मोदी के नारे लगाए। जद-यू कार्यकर्ताओं ने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने नीताश को काले झंडे भी दिखाए। नीतीश जद-यू प्रत्याशी प्रदीप कुमार के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। मोदी-मोदी के नारेबाजी के बीच लोगों ने चप्पल भी दिखाए। नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का क्षेत्र है। गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं। अब तक साफ नहीं है कि जिन लोगों ने नीतीश की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए हैं, वे किस पार्टी के कार्यकर्ता थे। चुनाव के दौरान नेताओं को ऐसी स्थिति से जूझना पड़ता है, लेकिन बिहार के इस चुनाव में ऐसा पहली बार है जब नीतीश कुमार जैसे किसी कद्दावर नेता की सभा में चप्पल उछाली गई हैं।
वारिसलीगंज में एक रैली के दौरान नीतीश की मौजूदगी में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए ,काले झंडे भी दिखाए
