वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए छावनी बोर्ड के चुनाव में बीजेपी को झटका लगा। छावनी बोर्ड के चुनाव में बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं आई है। घोषित परिणाम के अनुसार बीजेपी के सभी सातों उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। इस सभी सातों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। गौर हो कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस हार को बीजेपी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
केंद्र में सरकार बनने के बाद पहली बार भाजपा ने छावनी बोर्ड के लिए सातों वार्ड में प्रत्याशी घोषित किए थे। यही नहीं प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने जनसंपर्क भी किया था।