बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रेमो डिसूजा ,वरूण धवन और कैटरीना कैफ को लेकर सुपरहिट फिल्म एबीसीडी का तीसरा संस्करण बना सकते हैं। रेमो डिसूजा अपनी सुपरहिट फिल्म एबीसीडी का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन तो होंगे ही उनके अलावा कैटरीना कैफ को भी फाइनल किया गया है। फिल्म रेमो डिसूजा और भूषण कुमार मिलकर बनाने वाले हैं। चर्चा है कि इसमें तीन लीड कैरेक्टर्स होंगे। वरुण की डांस स्किल्स तो सभी ने इस सीरिज की पिछली फिल्म में देखी ही है। कैटरीना को भी सलमान बेस्ट डांसर घोषित कर चुके हैं। कैटरीना और वरुण के अलावा एक और हीरोइन तय करना बाकी है। इसके लिए जैकलीन फर्नांडीज और वाणी कपूर का नाम लिया जा रहा है। ये दोनों भी डांस में माहिर हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने वाली है। एबीसीडी 3 भी 3डी में बनेगी। रेमो फिलहाल रेस 3 की शूटिंग में लगे हैं। अगले साल जनवरी-फरवरी तक एबीसीडी 3 का काम भी शुरू हो जाएगा।
वरुण और कैटरीना को लेकर एबीसीडी 3 बनायेंगे रेमो डिसूजा
