- चमकी बुखार मामले में सरकार की नीयत साफ नहीं
- मुजफ्फरपुर मामले में बच्चों की मौत की जिम्मेवारी लें पीएम और हेल्थ मिनिस्टर
- पप्पू यादव बने जाप(लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत और औरंगाबाद व नवादा में लू से सैकड़ों लोगों की मौत को राजनीतिक हत्या बताया। साथ ही इसके लिए जिम्मेवार मुख्यमंत्री के साथ – साथ प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी ठहराया। जाप (लो) अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मौत मानवीय आपदा है। इस बुखार की मुख्य वजह कुपोषण है, जिसके खिलाफ हम 24 जून से वैशाली के गांव से आंदोलन की शुरूआत करेंगे और कुपोषित लोगों को पार्टी गोद लेगी और जनजागरूकता अभियान चला कर 1 करोड़ हस्ताक्षर लिये जायेंगे, जिसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा। साथ ही अगर 25 जून तक बच्चों के मरने का सिलसिला नहीं थमता है, तो हम मुजफ्फरपुर में अनिश्विचतकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर मामले में केंद्र सरकार के मंशे पर सवाल खड़े किये और कहा कि गरीब लोगों की मौत पर सरकार की नीयत साफ नहीं है। वन नेशन – वन इलेक्शन से पहले देश में वन नेशन – वन हेल्थ – वन एजुकेशन लागू हो। पार्टी इसके लिए आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी। इसके अलावा जाप (लो) मांग करती है कि लोकसभा में अकाउंटेबलिटी बिल पास हो और नेता व पदाधिकारियों की अकाउंटेबलिटी तय हो। साथ ही पार्टी सरकार से स्वास्थ्य बजट 9 हजार 5 सौ करोड़ पर श्वेत पत्र जारी करने का भी मांग करती है। हम जनलोकपाल बिल का पुरजोर समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि यह बिल लोकसभा में पारित हो, जिसे सब भूल गए हैं। इसके अलावा हम पानी के सवाल पर भी राज्यव्यापी आंदोलन चलायेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी निशाना बनाया। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि जब उन्होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की मौत पर रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा की थी, तो क्या हुआ उस रिसर्च सेंटर का। उस रिसर्च में कितने खर्च हुए और अब तक कितना रिसर्च हुआ। मुज़फ़्फ़रपुर में ट्रामा सेंटर खोलने की बात कही थी वो ट्रामा सेंटर कहाँ हैं? बिहार के किसी भी अस्पताल में हर जरूरी सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर जब वोट पीएम मोदी ने लिया, तो आज जब बच्चे मर रहे हैं, तो उनको एक ट्विट करने की फुर्सत नहीं है। क्यो यही है सबका साथ – सबका विकास। उन्हें एक खिलाड़ी के चोट पर ट्विट करने का समय मिलता है, लेकिन जब बिहार में गरीब के बच्चे मरते हैं, तब वे अशोका होटल में दावत उड़ाते हैं। यह संवेदनहीनता है।
पप्पू यादव बने जाप(लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पार्टी के संरक्षक पूर्व सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेश रंजन पप्पू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने दिया, जिसका समर्थन बिहार के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने की और सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को चुना गया। इसके साथ ही समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने या किसी दल में विलय का अधिकार भी सौंप दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी। इसके बाद नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी के नेता और पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से लाद दिया और उनका भव्य स्वागत किया।
बाद में नव निर्वाचित अध्यक्ष पप्पू यादव ने नयी जिम्मेवारी के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि नयी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे। इससे पहले बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और बिहार समेत देशभर में संगठन को पुनर्गठित करने का राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव लाया गया। बैठक की शुरूआत मुजफ्फरपुर में चमकी और मगध में लू से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि में शोक प्रस्ताव भी लाया गया। साथ ही बैठक में शोक प्रस्ताव के माध्यम से मुजफ्फरपुर सहित गया ,औरंगाबाद, नवादा में चमकी रोग तथा लू से सैकड़ों बच्चों तथा आम लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई और 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वहीं, जनसंघर्ष, आंदोलन एवं आगे के कार्यक्रम की घोषणा हुई, जिसके तहत पार्टी 24 जून को प्रदेश भर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। वहीं, अगर 25 जून तक चमकी बुखार से मरने का सिलसिला नहीं रूकता है, तो फिर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी।
कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता रघुपति सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगाणीन, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद्र सिंह, फजील अहमद, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली परवेज, राजेश रंजन पप्पू , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबु बकर, प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रदेश पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी, अमरोज अहमद सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।