वनडे में नंबर वन की जंग

 

India v Sri Lanka: Semi Final - ICC Champions Trophy

ऑस्ट्रेलिया और भारत शुक्रवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज में जब इंग्लैंड के साथ हिस्सा लेंगे तो इन दोनों टीमों के पास आईसीसी वनेड टीम रैंकिंग में एक दूसरे को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को जब एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा तो वह जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगा। शुक्रवार को होने वाला यह मैच क्रिकेट विश्व कप 2015 के उद्घाटन मैच की रिहर्सल भी होगा जिसमें मेलबर्न में ठीक 30 दिन बाद यही दोनों टीमें आमने सामने होंगी।
दक्षिण अफ्रीका भी शुक्रवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा जिसमें आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग के शीर्ष तीन में से दो खिलाड़ी खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 887 अंक के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उन्होंने भारत के विराट कोहली पर 25 अंक की मजबूत बढ़त बना रखी है। हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी सात वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड ने पहला मैच तीन विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड विश्व कप से पहले दो वनडे मैचों में पाकिस्तान का भी सामना करेगा। टीम को विश्व कप के पहले मैच में 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में श्रीलंका का सामना करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *