विवेक चौबे
गढ़वा :- जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-जयनगरा निवासी- रामजी मेहता के पुत्र-अशर्फी मेहता की मौत हो गयी।मौत का कारण वज्रपात बताया जा रहा है।उक्त घटना सोमवार दो बजे की है।
परिजनों के अनुसार अशरफी भैंस चराने गांव से दो किमी दूर चाचर नामक स्थान पर गया था। भैंस चराने के क्रम में ही जोरों से गर्जन के साथ वज्रपात हुआ,जिससे की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
सरकारी लाभ परिवार को दिया जाएगा : श्री सिंह
उस वक्त अशरफी के परिवार भी वहां मौजूद थे,किन्तु उसके अलावे किसी को कुछ नहीं हुआ। बाल-बाल बचे लोग।बता दें की अशरफी अत्यंत निर्धन परिवार से था। उसी के सहारे ही तो उसके वृद्ध माता-पिता सहित पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण हुआ करता था।
वज्रपात से अशरफी की मौत की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। गांव में सन्नाटा सा छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उक्त घटना की सुचना पाकर कांडी थाना एसआई-ददन साह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव को गढ़वा भेज दिया।
वहीँ विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह व अंचलाधिकारी-राकेश सहाय मौके पर पहुंचकर रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री सिंह ने कहा की सरकारी लाभ परिवार को दिया जाएगा।
मौके पर- बजरंगी मेहता,भरत मेहता,एसपी सिंह,कमलेश मेहता,अनिल मेहता,जयप्रकाश मेहता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीँ दूसरे तरफ ग्राम-मोखापि निवासी-गोविन्द यादव की एक गाय व एक बैल की मौत की भी खबर मिली।
विज्ञापन