लोकसभा चुनाव LIVE : दूसरे दौर की वोटिंग खत्म, 95 सीटों पर औसत 61.12% मतदान। बिहार में 58.14 फीसदी वोटिंग

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की कुल 95 सीटों पर वोट डाले गए। 5 बजे तक औसत 61.12% मतदान हुआ। बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं के बादवजूद सबसे ज्यादा 75.27% वोटिंग हुई। राज्य के चोपड़ा में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई। इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम टूट गई। उधर, ओडिशा के गंजाम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

बिहार के पांच लोकसभा सीट पर दुसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया। मतदान खत्म होने के साथ ही बिहार के कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 62.52 फीसदी मतदान हुआ है। क्षेत्रवार आंकड़ों में पूर्णिया में 62.5 प्रतिशत, बांका में 57.64 प्रतिशत, कटिहार में 61.10 प्रतिशत,  भागलपुर में 55.14 प्रतिशत,  किशनगंज में 63.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं क्योंकि कई बूथों पर अभी भी लंबी कतार लगी हुई है और लोग वोट कर रहे हैं। बता दें कि पांचों सीट पर शाम पांच बजे तक 56.22 फीसदी वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक पूर्णिया में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था। बांका में 55.20 प्रतिशत मतदान, कटिहार में 55.40 प्रतिशत मतदान, भागलपुर में 52.10 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि किशनगंज में मतदान का हिस्सा 64.40 प्रतिशत था। उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 58.61 फीसदी वोटिंग हुई हैं. हालांकि मतदान प्रतिशत में अभी कुछ और बदलाव देखा जा सकता है।

इससे पहले शाम चार बजे तक पूर्णिया में 54 प्रतिशत मतदान हुआ था, बांका में 54.3 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं कटिहार में 50 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि भागलपुर में वोटिंग का प्रतिशत 46 प्रतिशत है. किशनगंज में 56.17 प्रतिशत मतदान हो सका है. तीन बजे शाम तक बांका में 49.3 प्रतिशत, भागलपुर में 40 प्रतिशत, किशनगंज में 48 प्रतिशत कटिहार में 46 प्रतिशत मतदान, पूर्णिया में 46 प्रतिशत मतदान हो सका है. इससे पहले दोपहर दो बजे तक 38.49 फीसदी मतदान हो सका था. 2 बजे तक किशनगंज में 40.30 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं कटिहार में 37 प्रतिशत, पूर्णिया में 42 प्रतिशत, भागलपुर में 33 प्रतिशत मतदान हुआ था. बांका में मतदान का प्रतिशत 40.16 प्रतिशत रहा है.

कहां-कितनी वोटिंग (साभार दैनिक भास्कर)

राज्य कितनी सीटों पर वोटिंग 5 बजे तक 2014 में वोटिंग
उप्र 8 58.12% 61.95%
बंगाल 3 75.27% 81.52%
बिहार 5 58.14% 62.45%
ओडिशा 5 57.41% 72.47%
असम 5 73.32% 78.23%
मणिपुर 1 74.69% 74.98%
महाराष्ट्र 10 55.37% 62.39%
जम्मू कश्मीर 2 43.37% 48.40%
छत्तीसगढ़ 3 68.70% 72.95%
कर्नाटक 14 61.80% 68.68%
पुड्डुचेरी 1 72.40% 82.10%
तमिलनाडु 38 61.52% 74.02%
कुल औसत 61.12% 70%

दूसरे चरण के मतदान के आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इमें बदलाव हो सकता है। 

पिछले दो चुनावों में इन 95 सीटों पर नतीजे

  2014 में सीटें 2009 में सीटें 2014 में नफा/नुकसान
भाजपा 27 20 +7
कांग्रेस 12 24 -12
बीजद 4 3 +1
शिवसेना 4 4 0
अन्नाद्रमुक 36 9 +27
द्रमुक 0 17 -17
अन्य 12 18 -6
कुल 95 95

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *