सोनाक्षी सिन्हा आगामी दिनों में लेखिका-कवायित्री अमृता प्रीतम के जीवन पर आधारित फिल्म में संजीदा अवतार में नजर आ सकती हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जसमीत रीन करेंगी। इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘तेवर’ के प्रमोशन को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. फिल्म में सोनाक्षी के आपोजिट अर्जुन कपूर हैं। इससे पहले कई फिल्मों में सोनाक्षी चुलबुली और हास्य किरदारों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन अब वे गंभीर और सधी हुई भूमिका करने जा रही हैं। हाल में ही उनकी फिल्म ‘एक्शन-जैक्सन’ रिलीज हुई थी। दर्शकों ने फिल्म को कोई खासा रिस्पांस नहीं दिया।
लेखिका-कवायित्री अमृता प्रीतम के जीवन पर आधारित फिल्म मेें नजर आयेगी सोनाक्षी सिन्हा।
