पटना | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अर्थात सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं | पटना राजधानी के राजधानी के राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल ने इस परिणाम में फिर अपना वर्चस्व कायम किया| विद्यालय से शामिल हुए कुल परीक्षार्थियों में से 80% परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो एक सम्मानजनक आंकड़ा है|इस आंकड़े में और चार चांद लगाते हुए 37 परीक्षार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए|
विद्यालय में अमित अग्रवाल मानविकी ने विद्यालय में 95.4% अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया | विद्यालय के वरीयता सूची में स्थान दर्ज कराने वाले अन्य छात्रों के नाम इस प्रकार हैं आदर्श सिंह (जीव विज्ञान ) 94.4% ,यशराज चौधरी (गणित) 93.2%, जहान सिन्हा (जीव विज्ञान) 93.2%, संयुक्ता करण (वाणिज्य) 92% तथा आदित्य राज (गणित) 93.2%| लिट्रा वैली स्कूल के निदेशक श्री अमित प्रकाश तथा प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने जहां इन छात्रों को इनकी अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी तथा इनके सुखमय भविष्य की कामना की वहीं अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया.