लाहौर में नहीं गुजेंगी कुमार शानू का आवाज, राजू भी नहीं हंसायेगें पाकिस्तानियों को

2016-09-23_22-33-42उरी में पाक आतंकियों द्वारा किये गये हमले से नाराज हिन्दुस्तानी कलाकारों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है | सबसे पहले पार्श्व गायक कुमार शानू और उसके बाद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी पाकिस्तान में होने वाले अपने शो को रद्द कर दिया है |

बताते चलें कि 26 सितम्बर को लाहौर में हिन्दुस्तान के पार्श्व गायक कुमार शानू का शो होना था| जिसे उन्होने रद्द कर दिया | कुमार शानू ने यह फैसला उरी में हुए आतन्की हमले के बाद किया है | उन्होने कहा कि हमले करने वाले के साथ शो नहीं हो सकता है | इसके बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपने शो को रद्द करने की घोषणा कर दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *