लाल बहादुर शास्त्री के 51 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

img-20170111-wa0002पटना 11 जनवरी 2017

अखिल भरतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के 51 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 25 ,रामा निकेतन , किदवईपुरी, पटना में किया गयाI सभा की अध्यक्षता अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष जे. के. दत्ता ने की एवं संचालन प्रदेश महासचिव दीपक कुमार अभिषेक ने कीI श्रधांजली  सभा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I अपने संबोधन भाषण में श्री प्रसाद ने कहा कि शास्त्री जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे I उनके प्रधानमंत्रित्व काल में किये गए कार्य आज भी हमें प्रेरणा देते हैं I राजीव रंजन प्रसाद ने शास्त्री जी के सादगी एवं अद्भुत सांगठनिक क्षमता से जुड़े कई प्रसंग लोगो को सुनाये तथा उससे सीख लेने की जरुरत बताई I

उक्त अवसर पर उपस्थित इंजी. जे. के. दत्ता , इंजी. किशोर कुमार , इंजी. बी. के. सहाय , प्रदेश महासचिव दीपक अभिषेक , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद ” सन्नू ” , युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा संजू , युवा संभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश राज गुल्लू ,महासचिव कुमार आर्यन , प्रवक्ता आशुतोष कुमार  महिला संभाग की  अध्यक्षा दीप शिखा , श्रीमती रागिनी रंजन , अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक संजय कुमार सिन्हा ,शशांक शेखर सिन्हा ,साकेत सिन्हा , वरुण कुमार  ने स्व. शास्त्री जी के जीवन से जुड़े प्रसंगो पर प्रकाश डाला तथा उनको श्रधांजली दी एवं उन्हें नमन किया  I

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सबीहउद्दीन अहमद सिफु एवं अखिलेश सिंह धमार ने भी स्व. शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *