रांची- झारखंड की राजधानी रांची में बने बिरसा मुंडा जेल में इस बार मकर संक्रांति को लेकर अलग रौनक रही. जेल में चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद यादव बंद है. जब लालू यादव पटना में होते थे उनका ये आयोजन काफी प्रसिद्ध रहता था. लेकिन लालू के समर्थक इस बार भी नहीं माने. चूड़ा-दही लेकर जेल ही पहुंच गये और चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट लेकर अंदर जाने देने की मांग करने लगे. हालांकि जेल अधिकारियों ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया, लेकिन उनके समर्थक लगातार मिन्नतें कर रहे हैं. यहीं नहीं जेल अधिकारी जब तक लालू के कुछ समर्थकों को मनाते हैं नये समर्थक चूड़ा-दही लेकर पहुंच जाते हैं. लालू के कई समर्थक तो उनके लिए सब्जी भी लेकर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को लालू यादव जेल में अनमने से दिखे. उन्होंने धूप में अखबार पढ़ा, फिर अपने सेल वापस चले गये. मकर संक्रांति के मौके पर इस बार बिरसा मुंडा जेल में कैदियों के लिए खास इंतजाम किया गया है. कैदियों को जेल में ही दही-चूड़ा और तिलकुट दिया गया है. शाम को कैदियों को खाने में खिचड़ी दी जाएगी. इस बार पटना में लालू यादव के आवास पर मकर संक्रांति नहीं मनाई जा रही है. इसके पीछे दो वजह है. पहली वजह है लालू यादव का जेल में होना., दूसरी वजह है लालू की बहन गंगोत्री देवी का निधन.
लालू यादव को चूड़ा-दही खिलाने बिरसा मुंडा जेल पहुंचे समर्थक
