लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ी , सीबीआई ने घर पर की छापेमारी

lalu-story_647_091116094042

पटना: लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक के बाद एक लगातार बढ़ती जा रही हैं | सीबीआई की टीम ने आज अहले सुबह पटना में लालू यादव के घर छापेमारी की |  इसके अलावा दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत लालू के 12 ठिकानों पर तलाशी ली गई | बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है | आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली | इस मामले में तत्कालीन आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी और प्राइवेट कंपनी के दो डायरेक्टर्स के घर भी सीबीआई की तलाशी ली गई | इस मामले में सीबीआई के प्रवक्‍ता ने बताया कि लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्‍वी यादव और सरला यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है | सीबीआई ने तेजस्‍वी यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की | लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को हराकर दम लेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *