गोपालगंज : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के गृह पंचायत ने एलान किया है की स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई जाये | बताते चले की इस पंचायत की मुखिया और सरपंच दोनों ही महिला हैं | गोपालगंज जिले की फुलवरिया पंचायत की मुखिया सावित्री देवी और सरपंच अस्मिना खातून की मौजूदगी में इस तरह का निर्णय लिया गया | इस बैठक में बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए |
पंचायत की इस बैठक में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया | प्रस्ताव का वहां मौजूद सभी लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया | बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस प्रस्ताव का प्रचार लाउड स्पीकर से पूरे क्षेत्र में किया जाएगा और अभिभावकों से लड़कियों को मोबाइल न देने की भी अपील की जाएगी |
वहीं इस मामले पर गोपालगंज के जिलाधिकारी कृष्णमोहन ने कहा कि पंचायत में ऐसा प्रस्ताव पारित होने की उन्हें सूचना मिली है और इस मामले की पूरी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है |