लातेहार :- लातेहार के युवा वर्ग ने लातेहार की निर्भया के इंसाफ़ के लिए लातेहार थाना चौक से समाहरणालय तक तक कैंडल मार्च निकाला।
लातेहार शहर शाम 7 बजे लातेहार की बेटी निर्भया को श्रद्धांजलि और इंसाफ दिलाने के लिए लातेहार के युवा वर्ग द्वारा कैंडल मार्च निकाला । जो थाना चौक से मुख्य बाजार होते हुए समाहरणालय तक गए।निर्भया के ऊपर जो अन्याय हुआ एक तो दरिंदों से अस्मत लूटी ऊपर सिस्टम भी लातेहार की बेटी के साथ अन्याय किया। दो महीने कोमा में रहने के बाद कल निर्भया ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दी। इस मौके पर लातेहार के युवाओं ने कहा कि निर्भया ने दम नहीं तोड़ा हमारे सिस्टम ने दम तोडा है।
निर्भया ने दम नहीं तोड़ा हमारे सिस्टम ने दम तोडा है
अगर आज लातेहार को निर्भया को इंसाफ नहीं मिला तो हम सब का सर शर्म से झुक जायेगा। किस बात का हम युवा और किस बात के आप समाज के ठेकेदार ।इस बेटी के जगह कल ये घटना किसी और कि बेटी के साथ भी हो सकती थी इस लिये समाज के सभी वर्गों के लोगो को निर्भया के इंसाफ के लिए एक साथ आना होगा ताकि निर्भया के दोषियों को सज़ा मिल सके ताकि आगे भविष्य में कोई भी ब्यक्ती ऐसे गलती दोबारा नही करने की सोचें
विज्ञापन