लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड के नेतरहाट अवासीय उच्च विद्यालय परिसर पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिहं के नेतृत्व मे छात्रो के द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर सैकडो वृक्ष रोपन का कार्य किया गया।

इस वृक्ष रोपन कार्यक्रमो में विद्यालया परिवारो के द्वारा पेड़ लगाकर नेतरहाट विद्यालय की कृतिमान बढाया गया। नेतरहाट प्राचार्या डॉ संतोष कुमार सिहं ने पर्यावरण दिवस के मौके पर बताया कि हमारे विद्यालय परिसरो मे राज्यपाल श्रीमति मूर्मू झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास एवं अनेक गण्य माण्य व्यक्तियों के द्वारा वृछ रोपन का सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को बधाई दिया।
उन्होंने लोगो से पर्यावरण दिवस के मौके पर हरेक बुद्धिजीवी नागरिको से अनुरोध किया गया कि हरेक व्यक्ति कम से कम पाचं वृक्ष रोपण कर पर्यावरण द्वषित होने से बचाया जा सकता है। जगंल है तो हम है इसकी रक्षा करना राष्ट्रीय हित एवं आने वाला दिनो के लिए अच्छा संकेत रहेगा।
वही पर्यावरण दिवस के मौके पर महुआडाड थाना परिसर पर महेन्द्र करमली एवं नेतरहाट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के द्वारा वृछ रोपण का आयोजन किया गया एवं कहा गया आज पर्यावरण दिवस पर हर एक व्यक्ति को पांच पेड़ लगाने की संकल्प लेने की बात कही। हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे तभी हम स्वच्छ वातावरण में एक नए समाज की स्थापना कर सकेंगे।
रिपोर्ट – कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट
