बद्री गुप्ता लातेहार लोकसभा चुनाव 2019 के सफल क्रियान्वयन होने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर उपायुक्त राजीव कुमार चुनाव में सहयोग करने वाले सभी कर्मियों को बधाई देने गारू पहुंचने के बाद प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रखंड में विकास कार्य को गति देने का निर्देश दिया।
आचार संहिता खत्म होने के बाद विकास कार्य को धरातल पर उतारना होगा
इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण , मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं पूर्व से हो रहे विकास कार्य को गति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव कार्य में सभी लोगों ने मिलकर सफलता पूर्वक संपन्न करवाया अब आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद विकास कार्य को धरातल पर उतारना होगा।
विज्ञापन
उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आपसी समन्वय बनाने एवं पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। इस दौरान प्रखंड में संचालित हो रही योजनाओं के बारें में भी जानकारी ली। मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, एसडीओ सुधीर कुमार दास, बीडीओ महेन्द्र रविदास, आशीष पाण्डेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
विज्ञापन