लगातार दो बार भूकंप के झटके को महसूस किया गया

11167950_964841663556539_5065966122772392830_n

पटना : पटना में भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसमे कई घरो में दरार आ गये  है | अभी तक किसी की हताहत होने की सुचना नहीं है |

सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर अपनी अपनी जान बचने के लिए सड़को पर निकल गए | पटनावासियों में  झटके के कारण भयभीत  और सहमे हुए नज़र आये | नेपाल के पोखरा में था भूकंप का केंद्र | लगातार दो बार झटके को महसूस किया गया | भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई जा रही है। 11.47 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *