लखनऊ मेट्रो में अपना कैरियर बनाने का अभी सुनहरा अवसर है | लखनऊ मेट्रो में386 पदों पर भर्ती होने जा रही है |भर्ती प्रक्रिया सोमवार से प्रारम्भ होगी | इसके लिए अभ्यर्थियों को औनलाइन इम्तिहान के साथ इंटरव्यू भी देना होगा | ऐसे में सभी 386 पदों पर एक साथ नियुक्तियां कराए जाने की योजना बनी है | यह नौकरियां 21 कैटेगरी में निकाली जाएंगी सोमवार को इसके लिए सूचना जारी कर दी जाएगी | एक महीने का समय आवेदन के लिए रहेगा | लखनऊ मेट्रो की वेबसाइट पर इन पदों के लिए योग्यता और वेतनमान की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी |
इन पदों पर होगी भर्ती
पद रिक्तियां
सहायक प्रबंधक सिविल 7
सहायक प्रबंधक इलैक्ट्रिकल 6
सहायक प्रबंधक एसएंडटी 3
सहायक प्रबंधक आर्किटेक्ट 3
सहायक प्रबंधक एचआर 2
सहायक प्रबंधक ऑपरेशन 2
सहायक प्रबंधक आईटी 1
सहायक प्रबंधक वित्त 1
सहायक कंपनी सेक्रेटरी 1
सहायक प्रबंधक पब्लिक रिलेशन 2
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर 101
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट 49
जूनियर इंजीनियर सिविल 31
जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रिकल 35
जूनियर इंजीनियर एसएंडटी 27
पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट 2
एकाउंट असिस्टेंट 1
कार्यालय असिस्टेंट एचआर 2
मैंटेनर सिविल 17
मैंटेनर इलैक्ट्रिकल 65
मेंटेनर एसएंडटी 28
विज्ञापन