रोहतास: संझौली प्रखंड के औराई गाँव में टूटा 440 वोल्ट का बिजली का तार, टला बड़ा हादसा, ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग के लापरवाही का आरोप ।

(रिपोर्ट-कुमार विपिन)

रोहतास- संझौली प्रखंड के अंतर्गत चांदी इंग्लिश पंचायत के औराई गांव में धारा प्रवाहित 440 वाल्ट तार गिरने से गांव में मची अफरा-तफरी ग्रामीणों की माने तो यह तार उस समय टूटा जब गांव के सरकारी विद्यालय का लंच के लिए बच्चे अपने घर को जा रहे थे उसी वक्त धारा प्रवाहित तार टूटकर मेन गली में गिर जाने से बच्चे घबराकर इधर-उधर भागने लगे गांव के ग्रामीणों ने उन सभी बच्चों को एक-एक करके विद्युत के तार से बचाने का सफल प्रयास किया और यह प्रयास ग्रामीणों का सफल रहा ग्रामीणों की माने तो गांव के ही वीरेंद्र पासवान बताते हैं कि 2 माह पूर्व में बिजली विभाग के एसडीओ को इसकी लिखित सूचना दी गई थी उसके बाद भी विभाग के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया विभाग की उदासीनता को देखकर ग्रामीण काफी चिंतित है गांव के ही एक व्यक्ति जनार्दन सिंह की माने तो विभाग कुंभकर्णी नींद मैं सोई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *