आज दिनांक 25 जूून को रोटरी क्लब पटना सिटी सम्राट ने रक्तदान शिविर जल्ला महावीर मंदिर मैं चलाया। क्लब के अध्यक्ष रोo दिनेश भदानी ने बताया कि आज के समय मैं रक्त की बहुत ज़रूरत है और हमारा 1 यूनिट ब्लड किसी ज़रूरत मंद की जान बचा सकता है ।
ज्ञात हो की आगामी 30 जून को रोटरी सिटी सम्राट गोप गराज़ के गोप सेलब्रेशन हॉल मैं 1 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है जो प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा ।
आज के जागरूकता अभियान मैं क्लब के पूर्वअध्यक्ष रोo कुमुद रंजन जी , रोo बि न कपूर जी रोo सुनील केशरी जी , कोषाध्यक्ष रो oअनूप कुमार जी सदस्य रोo प्रमोद जी रोo मंजू रंजन जी एवं रोोo ममता जी की आदी उपस्थित थे।
रोटरी सम्राट ने चलाया जागरूकता शिविर
