आज रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट और रोटरी क्लब ऑफ पटना बेस्ट के इंटर क्लब प्रोजेक्ट के तहत गांधी आर्य गर्ल्स हाई स्कूल, मंसूरगंज पटना सिटी में पहली बार पूरी तरह से स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की गई।
उदघाटन रोoबिन्दु सिंह, ए जी रोo राजेश कुमार एवं रो डॉक्टर आयुशी मुकुंद के द्वारा किया गया , आरटीएन डॉ आयुषी मुकुंद जी
वहाँ के बाद छात्राओं को मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता और स्वच्छता के उचित रखरखाव के बारे में बतायी .
इस कार्यक्रम मैं स्कूल की प्रिन्सिपल , शिक्षक और क़रीब 200 छात्राओं ने भाग लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलब के अध्यक्ष रो0 दिनेश भदानी ने की , मौके पर रो0 गोविंद चौधरी , रो0 देवराज बल्लभ , रो0 नीलम केशरी , रो0 कविता अरोरा , रो0 बिजय यादव , रो0 अनूप कुमार , रो0 सचिन कुमार इत्यादि ने अपना योगदान दिया।