पटना. शहर के अलग- अलग हिस्सों से किन्नरों ने पटना में रविवार को होटल चाणक्या में अपने जलबे विखरे। इन लोगों ने रैंप पर कैटवॉक भी किया।
अपने पूरे आत्म विश्वास के साथ रैंप पर चलकर इन किन्नरों ने लोगों के आत्म विश्वास को जीत लिया। पटना में संभवतः इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है जब किन्नरों ने अपने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलकर ये शो को किया। कैटवॉक कर रहे किन्नरों ने कहा कि हम किसी से कम नहीं है। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वंय सेवी संस्थान दोस्ताना सफर की ओर से किया गया था।