धीरज कुमार झा (पटना)
भोजपुर – निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज बुधवार को निगरानी थाना कांड सं०-021/19 दिनांक 21-05-19 में महेश्वर गिरी, पुलिस अवर निरीक्षक, जगदीशपुर थाना, जिला-भोजपुर को 20,000 रु० रिश्वत लेते जगदीशपुर थाना परिसर के सटे बाहर दक्षिणी दीवार के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
परिवादी मो० इरफान अली द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाया गया था की आरोपी अवर पुलिस निरीक्षक , महेश्वर गिरी, द्वारा जगदीशपुर थाना कांड सं०-087/19 केस डायरी माननीय न्यायालय भेजने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोपी सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्त्ता श्री विमलेन्दु कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त महेश्वर गिरी को बिस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी-1, पटना में उपस्थापित किया जाएगा।
