रिलायंस जियो का एक और एक नया रिकॉर्ड

reliance-jioनई दिल्ली: प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के लिए अब भी जद्दोजहद कर रही रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रिलायंस जियो ने ट्रैफिक के मामल में चाइना मोबाइल और ब्रिटेन के वोडाफोन जैसे बड़े ग्लोबल प्लेयर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। क्रेडिट सुइस का आंकड़ा बतात है कि रिलायंस जियो अपने कमर्शल लॉन्चिंग के एक महीने की थोड़ी सी अवधि के भीतर डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे नेटवर्क बन गया है। गौरतलब है कि भारत के टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो एक नया खिलाड़ी है। जियो ने बीते 5 सितंबर को देशभर में अपनी 4जी सेवा लॉन्च की थी।

जानकारी के मुताबिक जियो के नेटवर्क पर 16,000 टेराबाइट डेटा एक दिन में खर्च हुआ। चाइना मोबाइल का एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा 12,000 टेराबाइट का रहा है, वहीं वोडाफोन ग्लोबल के नेटवर्क पर 6,000 टेराबाइट डेटा एक दिन में यूज किया जा चुका है। जियो का आंकड़ा इस बात पर आधारित है कि कंपनी के एक करोड़ 60 लाख उपभोक्ता एक दिन में 1जीबी डेटा की खपत कर रहे हैं।
ट्राई ने बताया था कि जियो की डेटा स्पीड सबसे कम है

रिलायंस जियो के 4जी की स्पीड पांच टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे इंटरनेट स्पीड से भी कम है। यह जानकारी ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के जरिए सामने आई है। ट्राई की तरफ से उपलब्ध कराई गई यह जानकारी नए टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के संबंध में है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने बीते 5 सितंबर को अपनी सेवाएं देशभर में लॉन्च कर दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *