अनूप नारायण सिंह
पटना : ट्राईविज़न फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनीदेश की सबसे अनोखे रियलिटी शो नंबर 1 ड्रामेबाज जल्द हीदर्शको को लुभाने आ रहा है । आगामी 11 मार्च. से इ – 24 चैनल पर इसके 1 घंटे का 12 एपिसोड प्रसारित किये जाएंगे । इस रियलिटी शो की शूटिंग गोरेगांव स्थित एंजेलस्टूडियो में की गयी है । विदित हो की नंबर 1 ड्रामेबाज कानिर्माण पटना के मूल निवासी व चर्चित बॉलीवुड निर्माता- निर्देशक विजय भारद्धाज द्वारा किया गया है । विजय नेइस शो के बारे में बताया की यह अबतक का सबसे अनोखाशो है जिसमे हमने मुख्य रूप से 20 प्रतिशत अनाथ बच्चों कोजगह दिया है ताकि वो अपने बलबूते अपनों सपनों को सचकर सकें । उन्होंने कहा की हमने इस शो के लिए भारत,नेपाल,भूटान जैसे देशों के कोने – कोने से प्रतिभावान बच्चोंका चयन किया है ताकि उन्हें एक सशक्त मंच मिल सके । इसरियलिटी शो में दर्शकों को डांस संग एक्टिंग का अनोखासंगम देखने को मिलेगा । ज्ञात हो की इस शो में बॉलीवुड केलीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा, अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी,सिद्देश पाई, मुदशषर, विजय भारद्धाज, स्टेफी भारद्धाजजैसे लोग जज के रूप में बच्चों का चयन करेंगे व उनकामनोबल बढ़ाएंगे । जबकि टीवी की मशहूर अभिनेत्री जश्नअग्निहोत्री व कॉमेडियन सुनील पाल इस शो को होस्टकरेंगे । इस शो के विजेताओं को विजय भारद्धाज अपनेअगले प्रोजेक्ट नमस्ते इंडिया व हिंदी बॉलीवुड मूवी इंस्योरन्सजो बेटी बचाओ कांसेप्ट पर आधारित है उसमे काम देंगे।