रितेश पांडे की दबंग दामाद का शुभ मुहूर्त करके लखनऊ में शूटिंग शुरू

दबंग निर्देशक के दबंग दामाद का हुआ आगाज, भव्य मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू

अपनी गायकी से करोड़ों दिलों में राज कर रहे सिनेस्टार गायक व नायक रितेश पांडे की नई भोजपुरी फिल्म दबंग दामाद का भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जी रेस्ट एंड रिसोर्ट में शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में रितेश पांडे और भोजपुरी सिनेमा की आइकॉन अक्षरा सिंह की जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। यह एक फुल इंटरटेनिंग फ़िल्म है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन के लिए इस फ़िल्म का फिल्मांकन मँहगे लोकेशन पर किया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ के कई पर्यटन व रमणीय स्थलों पर भी इस फ़िल्म की शूटिंग की जाने वाली है। उल्लेखनीय है कि फ़िल्म के निर्माता संजय प्रताप सिंह व राजेश बाबू हैं। फिल्म के निर्देशन की बगड़ोर संभाला है दबंग निर्देशक कहे जाने वाले निर्देशक चंदन सिंह। लेखक त्रिलोकी गाजीपुरी हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। छायांकन डीके शर्मा, नृत्य महेश आचार्य का है। मुख्य कलाकार रितेश पांडे, अक्षरा सिंह, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, मनीष चतुर्वेदी, मुखिया अवधेश, नीलम पांडेय आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *