राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग में बिहार के लाल का कमाल

img-20171213-wa0003
अनूप नारायण सिंह

पटना .13 दिसम्बर।

बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना के खनेटी ग्राम निवासी राणा प्रताप सिंह जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है ने 18 वी राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग 2017 जो 3 से 7 दिसम्बर तक हरियाणा के पंचकुला में आयोजित था में 300 मीटर राईफल शूटिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का मान बढाया है। राणा ने इस से पहले यू.पी पुलिस के वार्षिक खेल स्पर्धा में भी 300 मीटर राईफल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

img-20171213-wa0004

ओलंपिक खेलो में देश के लिए स्वर्ण पदक जितने की इक्षा रखने वाले राणा बेहद ही कठिनाइयो के साथ अपने मजिल को प्राप्त किया है .पटना के नयाटोला अवस्थित गुरु डॉ एम रहमान के गुरुकुल अदाम्या अदिति गुरुकुल से सफ़र की शुरुआत करने वाले इस बिहारी लाल ने गुरु रहमान और निदेशक मुन्ना जी को अपनी सफलता का श्रेय दिया है .राणा को उसके इस स्वर्णिम सफलता पर पूर्व खेल मंत्री विनय बिहारी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी बधाई दी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *