राष्ट्रवादी काँग्रेस ने विधान पार्षद चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

ptn16-02-20172

बेतिया। सारण स्नातक चुनाव में प0 चंपारण से बिहार राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की विधान पार्षद उम्मीदवार प्रो0 परवेज आलम घोषित हुए है। जिसे राष्ट्रवादी काँग्रेस के महासचिव तारिक अनवर के निर्देश पर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने प0 चंपारण जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष प्रो0 परवेज आलम को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद के चुनाव हेतु अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात हो की प्रो0 परवेज आलम हमेशा से वित्तरहित संस्थानो एवं कर्मियो, मदरसा शिक्षक, बेहतर शिक्षा के लिए कई बार इनकी समस्याओ को अपनी समस्या जान कर ऊपर तक आवाज पहुचाने एवं समस्या का निदान के लिए कदम बढाते रहे है। प्रो0 परवेज आलम ने कहा है की आज हमारे विच कोई ऐसा प्रतिनिध नही है जो खासकर वितरहित कर्मी  मदर्सा शिक्षको कि आवाज़ सरकार तक पहुंचाये। इनकी हक कि लड़ाई लड़े जो भी प्रतिनिधि जीत कर गये केवल अपने स्वार्थ कि राजनीति किये। मै बराबर वितरहित कर्मियों नियोजित शिक्षको स्नातक बेरोजगारॉ के लिये के लिये संघर्ष करते रहा हूँ और करते रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *