गढ़वा – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, अंचल, थाना व सभी सरकारी विद्यालयों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

विवेक चौबे

कांडी (गढ़वा) :-  प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिस सूत्री अध्यक्ष -राम लाला दुबे की अध्यक्षता में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बैठक कि गई। इस बैठक में योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार मेहता के द्वारा योग कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रसार व काफी संख्या में शामिल होने के लिए बताया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थाना व सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजन किया जाएगा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड मुख्यालय,पंचायत मुख्यालय ,अंचल ,थाना व सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु साउंड सिस्टम एवं पंपलेट काफी इस्तेमाल किया जाएगा।  इसके साथ-साथ योगा मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, योग संस्थान, पुलिस विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाईडस हिस्सा लेंगे।

प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूली बच्चों को समय पर कार्यक्रम में लाना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड कर्मियों को साफ-सफाई व जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की समूचित व्यवस्था करवाने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि योग दिवस को मनाने के लिए कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जनि चाहिए। बैठक में सभी प्रखंड कर्मी व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

             विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *