अयोध्या के विवादित ढांचा मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह से तैयार है। सभी कागजी कार्रवाई और अनुवाद का काम पूरा हो गया है। आठ मार्च को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के समक्ष हुई बैठक में सभी पक्षों ने यह जानकारी दी। अब, सुप्रीम कोर्ट बुधवार को इस मामले की सुनवाई करेगा।प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ अब सुनवाई की दिशा तय करेगी। हाई कोर्ट आदेश के खिलाफ सबसे पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लिहाजा पहले बहस करने का मौका उन्हें मिल सकता है। इस मामले से जुड़े 9,000 पन्नों के दस्तावेज और 90,000 पन्नों में दर्ज गवाहियां पाली, फारसी, संस्कृत, अरबी सहित विभिन्न भाषाओं में हैं, जिस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट से इन दस्तावेजों को अनुवाद कराने की मांग की थी।
राम जन्मभूमि मामला : अनुवाद का काम पूरा, आज तय होगी सुनवाई की दिशा
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/ayodya.png)