मुंबई: बॉलिबुड अभिनेत्री सनी लियोन राम कपूर की प्रशंसा में मशगूल है। अपनी आगामी फिल्म कुछ कुछ लोचा है में राम कपूर के साथ काम कर रही सनी का कहना है कि उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। सनी के मुताबिक राम एक सच्चे हास्य कलाकार हैं। सनी ने यहां फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम प्रतिदिन सेट पर मौजमस्ती करते थे। राम बहुत मजाकिया हैं। दो दिन पहले ही इस फिल्म का गाना आओ ना रिलीज हुआ है। जिसमें सनी लियोन और राम कपूर रोमांस करते दिख रहे हैं। आओ ना से पहले फिल्म कुछ कुछ लोचा है के दो गाने पानी वाला डांस और दारू पी के डांस पहले ही जारी हो चुके हैं।
राम कपूर के साथ काम करके बहुत मजा आया- सनी लियोन
