दिल्ली: रामलीला मैदान में आज अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश का मूड है, वही देश की राजधानी दिल्ली का मूड है और अब दिल्ली की जनता भाजपा की सरकार चाहती हैं। मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र में विश्वास जताया है और झारखंड की जनता का भरोसा भी बीजेपी के साथ है। मोदी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की राजनीति को शुद्ध किया है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में जनता ने कभी किसी गरीब को बैंक में नहीं देखा था, लेकिन आज जन-धन योजना से साफ हो गया कि कौन अमीरों के साथ है और कौन गरीबों के। पीएम ने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होता, गहराई में जाकर हल निकालने से होता है। जनधन योजना पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब यह योजना शुरू की, तो हड़कंप मच गया था, लेकिन जनधन योजना से एक सप्ताह में एक करोड़ खाते खुले। मोदी ने कहा कि जीरो बैलेंस की योजना के बाद भी लोगों ने 8,500 करोड़ रुपये जमा कराये। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में गरीबों के 19 लाख 50 हजार बैंक खाते खोले गए और बैंक खाता खुलने के बाद गरीब को एक लाख रुपये मिलने की गारंटी भी है।