पटना। चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष कोई आयोजन नहीं होगा।
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजद अध्यक्ष की ओर से 14 और 15 जनवरी को दो दिन धूम-धाम से उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर चूड़ा-दही-तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है।
पहले दिन सभी लोगो को बुलाया जाता रहा है जबकि दूसरे दिन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए ही चूड़ा-दही भोज होता था।
इस बार मकर संक्रांति नहीं मनाये जाने के दो प्रमुख कारण बताये जा रहे है जिनमें एक राजद अध्यक्ष को जेल की सजा सुनाया जाना और दूसरा उनकी बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन है। इसी को देखते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने भी मकर संक्रांति नहीं मनाने का फैसला लिया है।