पटना : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने राम मंदिर निर्माण को भाजपा का चुनावी मुद्दा करार दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण सबकी सहमति से होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो राम मंदिर बनाकर दिखाये. राबड़ी देवी आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधान परिषद में भाग लेने पहुंची थीं. सदन से बाहर निकलते वक्त जब राबड़ी देवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के बाद भाजपा ने एक बार फिर राम मंदिर का राग अलापा है. इसके साथ ही बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन नहीं है. महिला का उत्पीड़न, लूट , डकैती और घोटाले बढ़ गये हैं. जवान लड़के सड़कों पर घूम रहे हैं. सभी विभागों की भर्ती में गड़बड़ी हो रही है. योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर सरकार एजेंडा के तहत अपने लोगों को भर्ती करा रही है. विदित हो कि इससे पहले रविवार को कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि ये राम मंदिर का मामला नहीं है. बल्कि, भाजपा का चुनावी मंदिर का मामला है. बीजेपी की मंशा मंदिर बनाने की नहीं है. जो हो रहा है वह बस चुनाव के लिए हो रहा है. 27 साल में मंदिर नहीं बनाया, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मंदिर मुद्दा उठाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. जिस तरह से कोर्ट पर दबाव बनाया जा रहा है वह सही नहीं है. इसलिए कोर्ट पर दबाव देने का कांग्रेस विरोध करेंगी.
Related Posts
अगले चार दिन बारिश का अलर्ट जारी, झारखंड-बिहार में हो सकती है भारी बारिश
नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले चार दिन के भीतर देश के अधिकतर भागों में भारी और बहुत भारी…
पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे ने युवाओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई
कांडी(गढ़वा) : जिला युवा कांग्रेस कमेटी कीप्रखंड कमिटि की बैठक शनिवार को सोनभद्र कालेज मे हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि…
पीएम मोदी ने दी बिहार को योजनाओं की सौगात, “घर तक फाइबर” समेत 14 हजार 287 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
बिहार पत्रिका / ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। विधान…
