पटना: विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए सूबे में आपराधिक छवि के लोगों की नकेल कसने की कवायद शुरू हो गयी है | राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को वैसे अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज है , लेकिन वे जेल से से बाहर रह रहे हैं | मुख्यालय स्तर पर इस काम में बिहार पुलिस की खुफिया एजेंसी विशेष शाखा को भी सतर्क कर दिया गया है |
चुनावी साल में प्रवेश करते ही इस साल नवंबर में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों की गतिविधियों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अभी से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है |