राजस्थान की रैली में प्रधानमंत्री मोदी बोले-हम 26/11 के हमले और इसके साजिशकर्ताओं को कभी नहीं भूलेंगे

नई दिल्ली : 26/11 मुंबई हमले की 10 बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश पर जब पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला किया था उस समय कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे। कांग्रेस ने मुंबई हमले का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि भारत 26/11 के हमले और इसके साजिशकर्ताओं को कभी नहीं भूलेगा। इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस आतंकवाद के नाम पर राजनीति करती है। 10 साल पहले आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना हुई। इस हमले से पूरी दुनिया हिल गई हथी लेकिन कांग्रसे इस हमले से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। कांग्रेस उस समय देशभक्ति का पाठ पढ़ाया करती थी। हमारी सेना ने जब उसके घर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया तो उस पर भी सवाल उठाए गए। इस हमले का वीडियो मांगा गया। सेना ने इतना बड़ा पराक्रम किया। दुश्मन को उनके घर में जाकर मारा। यह शौर्य और पराक्रम की गाथा थी लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल उठाए।’पीएम ने कहा कि आज से 10 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाके होते थे। उन्होंने कहा, ‘हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि दहशतगर्दों को कश्मीर के बाहर पैर निकालना महंगा पड़ रहा है।’
प्रधानमंत्री ने इस रैली में नक्सलवाद और माओवादी समर्थकों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ये नक्सली और माओवादी आए दिन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारते हैं। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की रक्षा में लगे यहां के भरतपुर के एक जवान की माओवादियों ने हत्या कर दी। कांग्रेस के नेता माओवादियों को क्रांतिकारी बताते हैं। हमने माओवाद और आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब दिया है।’ कांग्रेस के नामदार मोदी की जाति पूछते हैं। कांग्रेस पार्टी अगड़े-पिछड़े और जाति की राजनीति को बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *