मुंबई: बालीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर राजपाल यादव अब हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। राजपाल यादव फिल्म ‘भोपाल अ प्रेयर फॉर रेन’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। राजपाल इस फिल्म में काम कर पूरी तरह संतुष्ट हैं क्योंकि उनके लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। राजपाल यादव ने कहा कि मैं
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट हूं और मेरे लिए यह एक सपने का सच होना है।बताया जाता है कि यह फिल्म भोपाल में 1984 में यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस लीक होने की घटना पर आधरित है। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।
राजपाल यादव अब हॉलीवुड में दिखेंगे
